January 22, 2025

शुक्रवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते इन क्षेत्रों बिजली की कटौती रहेगी। ऐसे में लोगों के कार्य में कोई बाधा न आए इसको लेकर बिजली विभाग द्वारा समय समय पर सूचना दी जाती है। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ए4 220 केवी के सब स्टेशन खेड़ी कला के अंतर्गत आने वाले फरीदपुर और भटोला में शुक्रवार के दिन सुबह 8 बजे से 1 बजे तक करीब 5 घंटे के लिए बिजली की कटौती रहेगी।

इसके अलावा 66 केवी सबस्टेशन एनएच 3 के अंतर्गत आने वाले केएल मेहता, बड़खल, सैनिक कॉलोनी 3, सैनिक कॉलोनी 4, इएसआई और गुरुग्राम रोड में शुक्रवार को 9 बजे से 12 बजे तक करीब 3 घंटे बिजली की कटौती रहेगी।