December 27, 2024

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 12 घंटे नही होगी पानी की आपूर्ति

Faridabad/Alive News :रैनीवाल लाइन नंबर 6 पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह 9 बजे से सोमवार की शाम 9 बजे तक बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी । ऐसे में स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि मरम्मत कार्य के दौरान पानी का सदुपयोग न करें । पानी की आपूर्ति न होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य के दौरान सेक्टर 21,ABCD, सेक्टर 48 बौद्ध विहार बूस्टर और सैनिक कॉलोनी बूस्टर में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी । बता दें कि इन क्षेत्रों में करीब 12 घंटे पानी की सप्लाई बाधित रहेगी ।