December 24, 2024

चिलचिलाती धूप से अभी नही मिलेगी राहत, गर्मी और लू करेंगे बेहाल

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में कुछ दिनों के राहत के बाद फिर से भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। पश्चिमी शुष्क मरूस्थलीय हवाओं से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। यही नहीं आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। मगर उसे प्रचुर मात्रा में नमी नहीं मिल रही है, जिस कारण से बारिश की गतिविधियां नहीं हो रही है।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एनसीआर व दिल्ली में पश्चिमी शुष्क मरुस्थलीय हवाओं के चलने से एक बार फिर से भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू हो गया है। इसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और नमी नदारद होने लगी है। वर्तमान समय में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से विपरीत हवाओं के मिलन के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम गतिशील व परिवर्तनशील बना हुआ है, जिसकी वजह से कभी चिलचिलाती धूप तो कभी बादलवाही व तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है।