May 24, 2025

छात्र हितों से नहीं होगा कोई समझौता, एबीवीपी ने शुरू किया धरना

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकताओं ने शुक्रवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया व जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से दबाव बनाकर प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया गया जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने चार से पांच गिरफ्तारियां की गई। इनमे विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज, कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ भड़ाना, देव व देव वशिष्ठ नाम के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई।

विद्यार्थी परिषद किसी भी हालत में झुकने को तैयार नहीं है और ना ही किसी दबाव में आने वाली है जिसके चलते विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन दिन भर जारी रहा। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष नरेन सैनी ने बताया कि अभाविप गत् दो दिवस पहले ही प्रशासन को जगाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया था। मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद टूट नहीं रहीं, ऐसे में एबीवीपी इकाई ने निर्णय लिया है कि जब तक विधार्थी हितों में निर्णय नहीं होगा। तब तक एबीवीपी का लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

छात्र हित में एबीवीपी के विधार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति को दो बार 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंप चुकी है। उनकी मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसमें वाटर कूलर, सुचारू रूप से क्लास न चलना, छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन की उचित व्यवस्था, लैब में सामान उपलब्ध न होना, क्लास में माइक और स्पीकर की उचित व्यवस्था ना, क्लब की मुलभूत सुविधाएं और उनके फंड, एकेडमिक कैलेंडर और कैंपस टाइमिंग, समेत अनेक विषयों पर ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज में बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्षरत है, विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो विद्यार्थी परिषद छात्र हितों में भूख हड़ताल भी बैठेगा।

इस मौके पर एबीवीपी उपाध्यक्ष आंचल नागर, एबीवीपी के राहुल, हर्ष, निधि, पूजा, रीतू, लावण्या, प्रवीन, सुमित, कुलदीप, ऋषभ, मोहित, निश्चय, यशवर्धन, हरिश,अमन, ममता, कुलदीप, हरीश, अंजलि , रविन्द्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे