January 22, 2025

मुख्यमंत्री सैनी और बिजली मंत्री चौटाला के कार्यक्रम में बिजली गुल, बैठे रहे अंधेरे में

Sirsa/Alive News: हरियाणा के सिरसा में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई। इस दौरान करीब 4 मिनट तक मुख्यमंत्री सैनी और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला अंधेरे में बैठे रहे। इसके बाद जनरेटर चालू किया गया। सीएम सैनी आज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में कालांवाली विधानसभा से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाजपा का पटका पहनाकर देसूजोधा को पार्टी में शामिल करवाया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब प्रदेशाध्यक्ष बना था तब मैंने देसूजोधा से संपर्क किया था। देसूजोधा मेरे पुराने मित्र हैं। आज वह भाजपा में अपने साथियों के साथ शामिल हो गए हैं उनका मैं धन्यवाद करता हूं।

वहीं BJP में शामिल होने के बाद देसूजोधा का दर्द भी सामने आया। देसूजोधा ने कहा कि मैंने भाजपा पार्टी को अपनी मां माना है। मेरा मन सदा पार्टी के लिए सकारात्मक रहा। चाहे मैं पार्टी में था या नहीं था, मगर कुछ हालात ऐसे बने कि मैं पार्टी से दूर चला गया।