January 7, 2025

एटीएम से चोरी नहीं, मशीन में पैसे जमा करने वाले कर्मचारी ने किया गबन

फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एटीएम मशीन से 12 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एटीएम मशीन से 12 लाख रुपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में मामला दर्ज किया गया है।

राजीव कुमार पाठक वासी बाबा सूरदास कालोनी तिलपत फरीदाबाद की तरफ से ATM मशीन से पैसे गबन करने की एक शिकायत 30 नवंबर को थाना ओल्ड फरीदाबाद में प्राप्त हुई।

शिकायत में उसने बताया कि वह SECURE VALUE INDIA PVT LTD उघोग विहार फेज-I मे कार्यरत हैं । SECURE VALUE COMPANY दिल्ली NCR में ATM MACHINE में CASH डालने का काम करती हैं। 29 नवंबर को शाम के फोन के माध्यम कंपनी के कर्मचारी से सूचना प्राप्त हुई कि भूड कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के ATM पर बचा हूआ कैश निकालने के लिए पहुंचे तो मशीन में दस हजार पांच सौ रुपये ही मिले हैं, हिसाब से ATM मे बारह लाख रुपये कम मिले है। जिस पर शिकायत के संबंध में थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप और चंदन का नाम शामिल है। आरोपी संदीप इस्माइलपुर पल्ला तथा आरोपी चंदन मदनपुर खादर दिल्ली का रहने वाला है। दोनों आरोपी दोस्त हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संदीप पिछले 4 साल से SECURE VALUE COMPANY दिल्ली NCR में ATM MACHINE में CASH डालने के लिए नौकरी कर रहा था। आरोपी ने योजना के तहत चंदन को ATM मशीन के पैसे के गबन करने में शामिल किया था। जिसमें आरोपी ने उसे सीसीटीवी कैमरा पर स्प्रे कर चोरी की वारदात जैसा दृश्य दिखाने के लिए कहा था। जिसके लिए उसने ₹50000 देने की बात कही थी।

अपराध शाखा टीम ने आरोपी संदीप को इस्माइलपुर तथा चंदन को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप ने अब तक 12 लाख रुपए का गबन किया है। आरोपी ने ATM machine monitor, ROUTER, ATM MACHINE की स्क्रीन तथा पैसे बरामद करने के लिए अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।