November 24, 2024

देश में कोरोना के मामलों में आई उछाल, बीते 24 घंटे में 2541 मरीज मिले, 30 की मौत

New Delhi/Alive News: कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से लगातार बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर से 2541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16,522 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.84 फीसदी पर पहुंच गई है। कई राज्यों से नए मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं केस
इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 सैंपल की जांच की गई। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई।