January 23, 2025

छात्रा के बैग से तमंचा मिलने पर काॅलेज में मचा हड़कंप

Lucknow/Alive News : मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में जनता इंटर काॅलेज में सवेरे प्रार्थना के दौरान स्कूल आने वाले सभी विद्यार्थियों के बस्तों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान एक छात्र के बैग से तमंचा मिलने पर काॅलेज में हड़कंप मच गया। स्टूडेंट के बैग में तमंचा देखकर शिक्षक भी हैरान रह गए। पता चला कि दूसरे छात्र के बैग में यह तमंचा रख दिया गया था। हालांकि, आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जनता इंटर काॅलेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाला एक छात्र बागपत का रहने वाला है। वह बचपन से छज्जुपुर में अपने मामा के यहां रह रहा है। वहीं इसी गांव का एक अन्य छात्र यहां पढ़ता है। शुक्रवार को प्रार्थना सभा के बाद काॅलेज की ओर से मोबाइल की चेकिंग के लिए छात्रों के बैग देखे जा रहे थे। इसी दौरान एक छात्र के बैग से तमंचा निकला तो सभी दंग रह गए।

पूछताछ करने पर पता चला कि चेकिंग में पकड़े जाने के डर से एक छात्र ने यह तमंचा दूसरे छात्र के बैग में रख दिया था। आरोपी छात्र ने बताया कि वह सहपाठी को फंसाना चाहता था, क्योंकि उसने प्रधानाचार्य से उसके धूम्रपान करने के बारे में शिकायत की थी।