November 14, 2024

शिक्षा भारती स्कूल में वार्षिकोत्सव की रही धूम, महिला आयोग की चेयरपर्सन ने की शिरकत 

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया और लेखक तथा सोशल एंटरप्रेन्योर डॉ. अजय गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के प्रिंसिपल सुशील गेरा, डायरेक्टर सुरेंद्र गेरा और विनीत गेरा ने मुख्यतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ हुई। इसके अलावा कक्षा नर्सरी से दसवी तक के बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नर्सरी से केजी के विद्यार्थियों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया। वहीं दूसरी से तीसरी कक्षा के छात्रों ने अपनी राजस्थानी परफॉरमेंस से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। कक्षा नौवी के छात्रों ने गुंजन सक्सेना से प्रेरित प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावुक कर दिया। वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से प्रोत्साहित भी किया गया। 

इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और सशक्त तथा स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।   उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बेटियों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। सरकार की ओर से भी बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। आज बेटियां अपने सपने को पूरा कर सकती हैं। कार्यकम में पहुंचने पर स्कूल की ओर से मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन स्वाति गेरा ने किया।