November 23, 2024

पत्रकार के लिए पॉलिटिकल लाइन तो होनी चाहिए लेकिन पार्टी लाइन नहीं होनी चाहिए : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : पत्रकार को पत्रकारिता में निष्पक्ष होना ही नहीं, निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है। पत्रकार के लिए पॉलिटिकल लाइन तो होनी चाहिए, लेकिन पार्टी लाइन नहीं होनी चाहिए। पत्रकार और पॉलिटिशियन अपनी साख से कमाई खाता है। उक्त विचार केंद्रीय बिजली व भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार की शाम को एक राष्ट्रीय समाचार पत्र व चैनल के लोकार्पण के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे।

उन्होंने कहा कि पाठकों तक सच्चाई हर हाल में जानी चाहिए, सच्चाई बड़ी मूल्यवान होती है। पाठक तक जब सच्चाई पहुंचेगी तो अखबार के प्रति उनकी विश्वसनीयता और अधिक बढ़ेगी। अखबार झूठ और सच का आईना है, मुझे उम्मीद है यह अखबार पलवल ही नहीं, पूरे देश के लिए सच का आईना सिद्ध होगा। वर्तमान में हर क्षेत्र में चुनौती है, कम्पटीशन है। मेहनत और निष्पक्षता से देश रोजाना की टीम काम करेगी तो निश्चित रूप से उद्देश्य सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में किसी भी सरकार, राजनैतिक दल, नेता या व्यक्ति की आलोचना तो की जा सकती है, लेकिन यह बगैर दुर्भावना के स्वस्थ रूप में होनी चाहिए, ताकि उन्हें अपनी खामियों को सुधारने का अवसर मिले। उन्होंने समाचार पत्र के प्रधान संपादक व उनकी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि अखबार के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर ई-पेपर के माध्यम से देश ही नहीं, विदेशों तक भी इस क्षेत्र की ख़बरें पहुंचेगी। मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य मीडिया सलाहकार विनोद मेहता ने कहा कि डिजिटल मीडिया कितनी ही तरक्की क्यों न कर ले, लेकिन जो चिंतन खबरों को लेकर प्रिंट मीडिया में होता है, वह कहीं नहीं है।

प्रिंट मीडिया में इतनी ताकत है कि वह निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करें तो उसके सामने सरकार को भी जवाब देना पड़ता है। अखबार एक सशक्त माध्यम है, जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का। हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल से विधायक जगदीश नायर ने कहा कि जनता की आवाज को बुलंद करने में इस समाचार पत्र की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी। पलवल से विधायक दीपक मंगला, हथीन से विधायक प्रवीण डागर ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महंत ऋषि कुमार, नूंह से विधायक आफताब अहमद, भाजपा के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, अमित खट्टर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष कत्याल, नरेंद्र बिधूड़ी, राजीव कत्याल, मेहरचंद गहलौत आदि उपस्थित रहे।