November 17, 2024

बीके अस्पताल में नही है कैंसर वार्ड, 20वर्ष की उम्र में लोग हो रहें है कैंसर का शिकार

Faridabad/Alive News: कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में यह लोगों के लिए चिंताजनक विषय बना हुआ है। देखा जाए तो 20 से 40 वर्ष की उम्र के लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। पिछले कई साल में कैंसर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

नागरिक अस्पताल के मुताबिक, युवाओं में मुंह, गले और जीभ के कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग में मुंह से संबंधित कैंसर के मरीज अधिक पाए जा रहे हैं। मुंह से संबंधित कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू, गुटखा चबाने, धूम्रपान और शराब का सेवन करना होता है।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में भी केवल जांच और कीमोथेरेपी की जाती है। इसके अतिरिक्त इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) या फिर निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है । वहीं, कुछ लोग निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कैंसर के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोगों ने नागरिक अस्पताल में कैंसर वार्ड बनाने की मांग की है।