November 24, 2024

जिले में पशुओं के खरीद- फरोख्त और आवागमन पर लगी पाबंदी

Faridabad/Alive News : जिलाधीश ने लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) संक्रामक बीमारी के कारण जिले में गाय, भैंस पशुओं की खरीद फरोख्त से लेकर दूसरे जिलों व राज्यों से गाय, भैंस पशुओं आदि के आवागमन और पशु मेलों व जोहड़ व तालाब पर बीमार गाय, भैंस आदि पशुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने कहा कि यह आदेश तुरन्त प्रभाव से आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। डीसी यशपाल ने कहा कि आदेशों की सख्ती से पालना के लिए पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद से लगती अन्य राज्यों, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा, मार्गों पर उपयुक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। उक्त आदेशों की अवहेलना के लिए यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड का पात्र / भागीदार होगा।