May 4, 2024

महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं कार्निवाल : रश्मि

Faridabad/Alive News : लाइफ स्टाइल फिलेंट्रोफिक क्लब द्वारा हर बार की तरह इस बार भी क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिम खाना क्लब में आयोजित इस कार्निवाल में लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। इन स्टॉल्स में धारिणी, टीएफएस, रेवोल्युशन सहित इंडो वेस्टर्न परिधान, असेसरीज व अन्य अनेक स्टॉल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

इस मौके पर लाइफ स्टाइल क्लब की प्रधान रेखा चौधरी ने बताया कि आठवीं बार क्रिसमिस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। इस कार्निवाल में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज यूरेशिया व थैलीसीमिया की ब्रांड एंबेसडर रश्मि सचदेव उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि मास्टर शेफ की प्रतिभागी सारिका मेहता थीं। इसके अलावा आरजे गिन्नी ने भी लोगों का मनोरंजन किया।

सचिव मनीषा अग्रवाल, नुपुर जैनी, वंदना खेमका, नीतिका, नीकिता, मोनिका बजाज, नीति चटलानी, पियुष भाटिया, रेखा बैध, संध्या मंत्री सहित क्लब में 15 महिला सदस्य हैं। इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा बच्चों ने गेम्स का आनंद उठाया तथा विभिन्न लक्की ड्रा व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए।

इस अवसर पर रश्मि सचदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं तथा कई क्षेत्रों में तो पुरुषों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं। इस प्रकार के कार्निवाल महिला उद्यमियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को गू्रमिंग टिप्स भी दिए। शैफ सारिका मेहता ने आकर्षक रेसिपीज़ लोगों के साथ सांझी की। इस कार्निवाल में ज्वैलरी, कपड़े, क्रॉकरी, फिटनेस सहित अन्य लाइफ स्टाइल से जुड़े स्टॉल्स लगाए गए। लोगों ने लजीज़ व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।