January 5, 2025

Faridabad News: मंदिर के दानपात्र व मूर्ती की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

मंदिर के दानपात्र व मूर्ती की चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना खेडीपुल में मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने मंदिर के दानपात्र व मूर्ती की चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना खेडीपुल में मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया है।

टीटु कॉलोनी वासी धीरज ने अपनी शिकायत में बताया कि 26और 27 सितम्बर की रात को मंदिर से अज्ञात लोगो ने मूर्ती, दानपत्र से करीब 3 हजार रूपए की चोरी की है। जिसके संबंध में थाना खेडीपुल में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने आरोपी ओमबीर को माननीय अदालत से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। ओमबीर उर्फ भूत मूल रुप से भिडुकी पलवल को रहने वाला है। वर्तमान में भारत कॉलोनी खेडीपुल में रह रहा है। आरोपी थाना धौज के चोरी के मामले में जेल में बंद था।

आरोपी से पूछताछ में गांव भिडुकी से पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद की गई है। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में चोरी के 4 मामले दर्ज है।क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने मंदिर के दानपात्र व मूर्ती की चोरी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना खेडीपुल में मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया है।