January 15, 2025

दुकान संचालक को जहर देकर की चोरी

Palwal/Alive News: गांव दीघौट में पंचर की दूकान करने वाले व्यक्ति को जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर नकदी व अन्य सामान को चोरी कर लिया गया। सदर थाना पुलिस ने पीडि़त के भाई की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार गांव दीघौट निवासी दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा बड़ा भाई शिवकुमार गांव में सरकारी अस्पताल के समीप पंचर की दूकान करता है। गांव निवासी मोनू, भगत सिंह व कृष्ण ने गत 22 मई को शिवकुमार को जहरीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।

शिवकुमार के बेहोश होने के बाद उक्त युवक उसकी जेब से पांच हजार रुपये नकद, दूकान से मोटर व पंखा को चोरी कर फरार हो गए। पीडि़त ने अपनी भाई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया जिसको चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।