February 1, 2025

थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने कमरे में बंद करके पीटा

Faridabad/Alive News : आमजन के साथ जब चोरी, छीना झपटी या मारपीट जैसी कोई घटना घटित होती है। तो वह अपनी मदद के लिए पुलिस चौकी जाता है। लेकिन जरा सोचिए यदि पुलिस चौकी और थानों में ही अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ ही अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाए तो आमजम इंसाफ और न्याय के लिए किसके पास जाएगा। एक ऐसा ही मामला डबुआ थाने का सामने आया है। यहां सोमवार सुबह कार का शीशा तोड़ने की शिकायत लेकर आए पीड़ितों के साथ डबुआ थाने के अंदर पुलिसकर्मियों ने खूब मारपीट की। तीनों को कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि उनके चिल्लाने की आवाज बाहर न जा सके और कईयों को तो फटकार कर थाने से भगा दिया जाता है।

घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों के स्वजन थाने के बाहर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। जिस समय एक पीड़ित के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की जा रही थी, उसी दौरान उसका परिवार थाने के बाहर गाड़ी में बैठा था। उन्हें जयपुर जाना था। हंगामा होते ही पुलिसकर्मियों ने नेम प्लेट उतार दी और सादे कपड़े पहन लिए ताकि कोई पहचान न कर सके। हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी महेंद्र पाठक इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।