January 24, 2025

जिले में एनडीए व एनएसीडीएस 2022 की लिखित परीक्षा 4 सितंबर को होगी

Faridabad/AliveNews : उपायुक्त विक्रम ने बताया कि आगामी 4 सितंबर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरीदाबाद में एनडीए व एनएसीडीएस की 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए जिला फरीदाबाद में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए केंद्र वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर एवं लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की नियुक्तियां की गई हैं।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 3 सितम्बर दोपहर 12 बजे हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

इन केंद्रों पर 12405 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एनडीए, एनए की परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से साढ़े 12 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इसी प्रकार सीडीएस-ll परीक्षा पहले चरण में सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरे चरण में 12 बजे से दो बजे तक तथा तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।