Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह दिन माताओं के प्रति आदर, प्रेम और उनके योगदान को सम्मानित करने का विशेष अवसर है।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक नितिन वर्मा ने कहा कि मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है, जो हमें जीवन के हर पड़ाव पर मार्गदर्शन करती है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिनमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। हर प्रस्तुति में मां के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान का संदेश झलक रहा था।
स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर माताओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया, इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठ और मनोरंजक खेल भी शामिल थे। माताओं ने भी अपने अनुभव को साझा किया और कार्यक्रम में पहुंची माताओं ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की।
स्कूल के निदेशक नितिन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मां का स्थान संसार में सबसे ऊंचा है। उन्होंने सभी को मां की सेवा और सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि ‘मां शब्द में ही पूरी दुनिया समाई हुई है।’
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी माताओं के सम्मान के साथ हुआ। इस दिन को यादगार बनाने में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ने कोई कसर नहीं छोड़ी, और इस दिन ने सभी के दिलों में एक विशेष छाप छोड़ी है।