December 24, 2024

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

New Delhi/Alive news : मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया था। जिसका सिलसिला रात से ही शुरू हो चुका है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश रुक-रुक कर हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं बीते 24 घंटे में दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होती रहेगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के लिए कुछ जगहों पर हल्की स्तर की बारिश की संभावना जताई गई थी। ऐसे में सुबह से ही बादलों के डेरा डालने से सूरज बादलों के पीछे छिपा रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री लुढ़क कर 27.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार सामान्य रही व नमी का स्तर 81 से 96 फीसदी रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे बादल छाए रहने के साथ अधिकांश इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।