December 23, 2024

खत्म हुआ ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के फैंस का इंतजार! इस बार नए और खास अंदाज में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

New Delhi/Alive News: ओटीटी स्पेस पर मौजूद कुछ बेहतरीन लीगल ड्रामा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की गिनती भी होती है। अब इसका तीसरा सीजन अधूरा सच भी रिलीज के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी लीड रोल निभाते हैं, जो एक वकील माधव मिश्रा का है। माधव हर सीजन में एक नये केस के साथ अदालत में पेश होता है और लड़ता है। तीसरे सीजन के एनाउंसमेंट के साथ इस बार नये केस का खुलासा भी किया गया है। क्रिमिनल जस्टिस- अधूरा सच का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है।

टीजर में माधव मिश्रा अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। बोलने में तेज और पंच लाइन मारने में माहिर। क्रिमिनल जस्टिस का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है। यह सीजन रोहन सिप्पी ने ही निर्देशित किया है। टीजर में बताया गया है कि माधव मिश्रा इस बार सबसे मुश्किल केस लड़ रहे हैं। माधव का सामना इस बार तेज तर्रार असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर लेखा से होगा। यह किरदार श्वेता बसु प्रसाद निभा रही हैं।

2019 में आया था क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीजन
क्रिमिनल जस्टिस की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसका निर्देशन तिगमांशु धूलिया ने किया था। जैकी श्रॉफ, विक्रांत मैसी, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ ने अहम किरदार निभाये थे। यह इसी नाम से आयी ब्रिटिश सीरीज का अडेप्टेशन था। दूसरा सीजन क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स 2020 में रिलीज किया गया था। कहानी मैरिटल लाइफ में यौन हिंसा पर आधारित थी। दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के रोल में ही थे, जबकि जिशु सेनगुप्ता और कीर्ति कुल्हरी ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था।