New Delhi/Alive News: “फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम” का ट्रेलर हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया है। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वो इस ट्रेलर को ऑनलाइन साइट्स से हटाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब और अन्य कई प्लेटफार्मों पर फैन्स के द्वारा इसके कई वीडियो डाले थे। फिलहाल उनसे सभी वीडियोज को ये मैसेज देते हुए हटा दिया गया है कि, इस वीडियो में सोनी पिक्चर्स मूवी और शो की सामग्री है, जिन्होंने इसे कॉपीराइट के आधार पर ब्लॉक कर दिया है।
लोगों ने शेयर किया लीक ट्रेलर
हालांकि, इंस्टाग्राम और अन्य पोर्टल पर कुछ पेज अभी भी लीक हुए ट्रेलर को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो मोबाइल स्क्रीन की रिकॉर्डिंग के है। जिस पर ट्रेलर चलाया जा रहा है। इसमें स्क्रीन पर एक बड़ा सा वॉटरमार्क भी नजर आ रहा है।
ट्रेलर में नजर आए पीटर पार्कर
लीक हुए ट्रेलर की शुरुआत टॉम हॉलैंड द्वारा निभाए गए पीटर पार्कर से होती है, जो स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम में पहचान दुनिया के बताने के बाद परेशानियों से डील करते हुए नजर आ रहे हैं। वहींज़ेन्डया एम. जे. इसमें उन्हें उसे दिलासा देने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस ट्रेलर के अलावा एक्टर अल्फ्रेड मोलिना, जेमी फॉक्स और विलेम डैफो की तस्वीरें भी ऑनलाइन शेयर की जा रही हैं।
दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म
आपक बता दें कि बड़े पर्दे पर, टोबी मागुइरे ने पहली बार फिल्म निर्माता सैम राइमी की स्पाइडर-मैन, स्पाइडर-मैन 2 और स्पाइडर-मैन 3 में पीटर पार्कर की भूमिका निभाई थी। उनके बाद एंड्रयू गारफील्ड ने द अमेजिंग स्पाइडर-मैन और द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2 में सुपरहीरो का रोल निभाया। वहीं इससे पहले ये अफवाह थी कि दोनों नो वे होम में साथ दिखाई देंगे। खबर है कि नो वे होम दिसंबर में रिलीज होगी।