January 23, 2025

फर्जी दस्तावेज पर सीबीएसई की मान्यता लेने वाले दलालों और स्कूलों पर गिरेगी गाज, शिक्षा मंत्री ने जांच के दिए निर्देश

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार ने दलालों और स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जो मोटी रकम लेकर निजी स्कूलों को फर्जी दस्तावेज के जरिए सीबीएसई की मान्यता दिलाने वाले और फर्जी हस्ताक्षर कर बड़ा फर्जीवाड़ा करने के आरोप में खुफिया एजेंसी ने विभाग से इस मामले की प्रदेशभर से रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद शिक्षा विभाग और स्कूल संचालकों की बेचैनी बढ़ गई है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद विभाग इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की तैयारी में है विभाग को शक है कि यह गिरोह कैथल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य 10 जिलों में भी सक्रिय हैं जो गलत दस्तावेजों पर स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलवा रहा है। ‌ वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालक अब अपने बचाव की कोशिश में लगे हुए हैं साथ ही संबद्धता दिलाने वाले दलाल भूमिगत हो गए हैं। कुरुक्षेत्र और कैथल की पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

शिक्षा विभाग इस मामले की उच्चस्तरीय जांच बैठाएगा, क्योंकि इस मामले में सेकेंडरी शिक्षा निदेशक तक के फर्जी हस्ताक्षरों का प्रयोग किया गया है। दलालों द्वारा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करना बड़े फर्जीवाड़े का संकेत है। विभाग ने इसे काफी गंभीर मामला मानते हुए जल्द जांच शुरू करने का मन बना लिया है। इस जांच में उन स्कूलों की फिजिकल वेरिफिकेशन कराने की योजना है, ताकि भवन और दस्तावेजों दोनों की जांच हो सके। खुफिया विभाग ने इस प्रकार के स्कूलों और दलालों को लेकर सभी जिलों से फीडबैक मांगा है।