January 24, 2025

शहर में अधिकारियों की टीम करेगी मेगा सफाई अभियान का निरीक्षण

Faridabad/AliveNews : नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि नगर निगम ने दिसम्बर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तकशहर में मेगा सफाई अभियान चलाया गया था। उस दौरान जो निगम द्वारा कार्य किये गये थे। उसके निरीक्षण करने के लिए आज निगमायुक्त ने 10 अधिकारियों की अलग अलग वार्डो में टीमें बनाई है। जो 4 मई से 7 मई तक 40 वार्डो के सभी कार्यकारी, सहायक, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ मिलकर इन वार्डो में हुए कार्यो का निरीक्षण करेंगें।

यह सभी टीमें ये पता करेंगी कि मेगा सफाई अभियान के दौरान 40 वार्डों में सफाई, सीवरेज, मलबे की सफाई, लाईटों की व्यवस्था, कूड़े के ढेर और अतिक्रमण आदि से संबंधित जो कार्य किये गये है। उनकी स्थलो पर क्या स्थिति है। इसके अतिरिक्त यह टीमें सभी 40 वार्डो में विभिन्न ऐजेंसियो द्वारा किये जा रहे संचालन और रखरखाव के कार्यो का भी निरीक्षण करेगे और उन सभी कार्यो पर अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार करके 9 मई तक आयुक्त को भेजेंगे।