January 23, 2025

देसी कट्टे के साथ अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 प्रभारी पीएसआई शीशपाल की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरप्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अदम्यपाल वासी संजय कालोनी मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धारा

ओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि आरोपी 10-15 दिन पहले मथुरा किसी काम से गया था जहां बस स्टैण्ड किसी अनजान व्यक्ति से देशी कट्टे को 5000 रूपए में शौक के लिए खरीद कर लाया था।

आरोपी से पूछताछ के दौरान मोबाईल चोरी के एक और मुकदमें का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी ने एक मोबाईल फोन को संजय कॉलोनी में किसी व्यक्ति जेब से चोरी कर रखा था। जिसको पूछताछ के दौरान बरामद कर लिया गया है। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।