November 6, 2024

परिवार पहचान पत्र वैरिफिकेशन कार्य के लिए गठित टीम निर्धारित समय पर कार्य करें पूरा : एडीसी

Faridabad/Alive News: एडीसी अपराजिता ने परिवार पहचान पत्र इनकम वेरिफाई विषय पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिला में परिवार पहचान पत्र में दर्ज पारिवारिक इनकम वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में गठित टीमों के साथ सोशल वर्कर भी लगे हुए हैं। इनकम वैरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए टीम के लीडर व सोशल वर्कर आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को करें। इस कार्य से सम्बंधित जिला की टीचरों को इनकम वेरीफाई के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अगर किसी स्तर पर कोई समस्या है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान जल्द किया जा सके।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि परिवार पहचान पत्र अंतर्गत जिला निवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब केवल परिवार पहचान पत्र नंबर लोगों को याद करने की आवश्यकता होगी, क्याेंकि लोगों को सभी प्रकार की जानकारी डिजिटल तरीके से मिल जाएगी। परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन का कार्य सभी अधिकारी शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।