May 4, 2024

रेयान स्कूल के अध्यापकों ने किया पेन डाउन, स्कूल मैनेजमेंट पर लगाए आरोप

Faridabad/Alive News: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 57 अध्यापक पिछले करीब दस दिनों से पेन डाउन कर सातवें वेतन आयोग के तहत दिए जाने वाले भत्ते की मांग स्कूल मैनेजमेंट से कर रहे हैं। स्कूल के बाहर आज भी अध्यापकों का प्रर्दशन जारी रहा। मैनेजमेंट के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे अध्यापकों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक भी माजूद रहे।

दरअसल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक स्कूल मैनेजमेंट से सातवें वेतन आयोग के तहत दिए जाने वाले भत्ते की मांग कर रहे हैं। अध्यापकों का आरोप है कि सातवें वेतन आयोग लागू हुए लगभल 6 साल हो गए हैं परंतु स्कूल मैनेजमेंट इसके तहत दिए जाने वाले भत्ते का लाभ अध्यापकों को नहीं दे रहा है।

पेन डाउन को दस दिन हो गए है लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने अभी तक अध्यापकों की सुध नहीं ली है। अब अध्यापकों की इस लड़ाई में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक भी जुड़ रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान अध्यापकों के साथ लगभग आधा दर्जन अभिभावक मौजूद रहें। इस विषय पर स्कूल की प्रिंसिपल निशा शर्मा से बात करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।