January 23, 2025

एक हजार असिस्टेंट प्रोफेसरों पर लटकी छंटनी की तलवार, स्थायी भर्ती से भरे जाएंगे खाली पद

Chandigarh/Alive News : प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पिछले दस-पंद्रह साल से कार्यरत लगभग एक हजार प्रोफेसरों पर छंटनी की तलवार लटकी गई है। सरकार ने विवि में खाली पदों को स्थायी भर्ती से भरने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालयों को इस संबंध में पत्र जारी हो चुका है। वहीं सरकार के निर्णय से अनुबंधित प्रोफेसर भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

मिली जानाकारी के अनुसार सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक हस्तक्षेप करने की मांग की है। संघ ने आग्रह किया है कि वर्षों से काम कर रहे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरा हुआ मानकर बाकी खाली पदों पर पक्की भर्ती की जाए।

संघ के राज्य प्रधान सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि पक्की भर्ती कर पुराने अनुबंध कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करना रोजगार देना नहीं है। अनुबंध प्रोफेसर को पक्का करते हुए पूर्ण सेवा सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। ये असिस्टेंट प्रोफेसर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही चयनित हुए हैं।

इसके अलावा प्रधान ने सरकार को चेतावनी है कि अगर अनुबंध पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर को नौकरी से निकाला गया तो विश्वविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। अन्य विभागों के कर्मचारी भी आंदोलन का पुरजोर समर्थन करेंगे।