January 22, 2025

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, फडणवीस कल लेंगे CM पद की शपथ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है।

Maharashtra/Alive News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। बुधवार को मुंबई में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद यह तस्वीर साफ हो गई कि वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे कल नई सरकार में अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे भी मान गए हैं। एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी अब गुरुवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने की गुजारिश की थी।

गौरतलब है कि राज्यपाल से मुलाकात के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी कल उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? तो शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि शाम तक इंतजार करें। इस पर अजित पवार ने कहा कि मैं तो शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा। जबकि, पवार को जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।

बता दें कि बुधवार को शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ फडणवीस ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर महायुति सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्य के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी बैठक में मौजूद थे।

फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपे। हमारे गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के सीएम के रूप में शपथ दिलाई जाए। राज्यपाल ने सभी अनुरोधों को स्वीकार कर लिया और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया।

एकनाथ शिंदे को विशेष धन्यवाद देते फडणवीस ने कहा कि कल मैंने एकनाथ शिंदे से कैबिनेट में बने रहने का अनुरोध किया था। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे। हम निर्णय लेने के लिए साथ रहे हैं और आगे भी साथ ही रहेंगे। सीएम और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं। हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे। अन्य मंत्रियों के बारे में आगामी बैठकों में फैसला किया जाएगा।
शिंदे बोले- मैंने एहसान को बराबर कर दिया
एकनाथ शिंदे ने कहा कि ढाई साल पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार हम मुख्यमंत्री बनने के लिए उनके नाम की सिफारिश करते हैं। बता दें कि एकनाथ शिंदे सतारा में अपने गांव चले गए थे और घोषणा की थी कि वे भाजपा के फैसले में “बाधा” नहीं बनेंगे। कल शाम उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को दिया विशेष धन्यवाद
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना प्रमुख और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मेरा समर्थन करने और शपथ लेने का अनुरोध करने के लिए विशेष धन्यवाद। एनसीपी के अजित पवार ने भी औपचारिक रूप से मुझसे शपथ लेने का अनुरोध किया था। राज्यपाल ने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। मैंने एकनाथ शिंदे से नई सरकार का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है और मुझे विश्वास है कि वह इसे स्वीकार करेंगे।

राज्यपाल को सौंपा पत्र
देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए उनके नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के प्रमुख के रूप में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता अजीत पवार ने भी इसी तरह का एक पत्र दिया है। हमारे साथ मौजूद सभी निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को पत्र सौंपा है।