Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75 स्थित पुरी प्रणायाम सोसाइटी में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर आरडब्लूए प्रधान योगेश मान ने सारी सोसाइटी की तरफ से विभिन्न समस्याओं को लेकर अलाइव न्यूज के माध्यम से अपनी मांगे और समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी सोसाइटी की आवाज को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए सोसाइटी के कार्यालय पर एक मीटिंग बुलाई। जिसमें उन्होने जीवन के लिए महत्वपूर्ण पानी को लेकर के सबसे ज्यादा रोष प्रकट किया। प्रधान योगेश मान ने बताया कि लाखो रूपये खर्च करके सोसाईटी में दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एफएमडीए द्वारा लगवाए गए है। लेकिन वह सही तरीके से काम नही कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।
फ्लश और डोमेस्टिक ट्रीटमेंट प्लांट अलग- अलग होने के बाद भी दोनो का टीडीएस निर्धारित मात्रा से बहुत ज्यादा है। टीडीएस की मात्रा में लगभग 50- 150 बहुत अच्छी मानी जाती है। लेकिन परिस्थियों के अनुसार घरेलू उपयोग में 600 टीडीएस की मात्रा भी इस्तेमाल हो रही है। लेकिन सोसाइटी में सप्लाई पानी उससे भी जयादा मात्रा मिल रही है।
वहीं, सोसाइटी के प्रधान योगेश मान का कहना है कि सोसाइटी में कुल 974 परिवार रहते है। जिसमें 137 परिवार ईडब्लूएस कोटे के है और सभी सोसाइटी वासी एफएमडीए की ओर से सोसाइटी में सप्लाई होने वाले गंदे पानी से बेहद परेशान है। जबकि पुरी प्रणायाम सोसाइटी ग्रेटर फरीदाबाद में गंदे पानी को रीसाइकल कर इस्तेमाल करने वाली सोसाईटी है। सोसाइटी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगने से लोगों के सीवर के गंदे पानी से निजात मिल गई थी। लेकिन एफएमडीए से सप्लाई होने वाले पानी का टीडीएस का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। जो लोगों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।