January 23, 2025

सुपरवाइजर ने सुपारी देकर करायी ठेकेदार की हत्या, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पांच जून को भगत सिंह कालोनी से लापता हुए श्रमिक ठेकेदार विनोद कुमार की हत्या के आरोप में सेक्टर-4 निवासी सुपरवाइजर बबन और श्रमिक कुंदन को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार विनोद की हत्या उसी दिन हो गयी थी। बबन उसी फैक्ट्री में सुपरवाइजर है, जिसमें विनोद ठेकेदार थे। बबन ने विनोद से 16 लाख रुपये उधार लिए थे। वह इन रुपयों को हजम करने के साथ ही फैक्ट्री में श्रमिकों का ठेका भी हासिल करना चाहता था। इसलिए उसने अपने नीचे काम करने वाले दो श्रमिकों कुंदन और नीरज को विनोद की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। कुंदन व नीरज ने एक अन्य के साथ मिलकर उनकी हत्या की। नीरज व उसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

परिजनों के अनुसार 34 वर्षीय विनोद यहां भगत सिंह कालोनी में पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे थे। वह गुडईयर फैक्ट्री में श्रमिक ठेकेदार थे। उनकी पत्नी रीना ने बताया कि पांच जून की शाम वह खाना खाने के बाद किसी से मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकल गए। इसके बाद से वह घर नहीं लौटे। रीना देवी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया थी। चार दिन तक जब विनोद का कुछ पता नहीं चला तो मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी ब्रह्मप्रकाश मामले की जांच कर ही रहे थे कि बृहस्पतिवार को विनोद का शव बोरी में बंद आइएमटी क्षेत्र में पड़ा मिला।


क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने इंचार्ज ब्रह्मप्रकाश यादव ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें बबन और कुंदन पर संदेह हो गया। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कुछ समय तक तो दोनों इससे अन्जान बने रहे। किंतु जब गहराई से पूछताछ हुई तो बबन ने सुपारी देकर हत्या कराने की बात कबूल कर ली। कुंदन ने अपने साथी नीरज और एक अन्य के साथ मिलकर विनोद को पांच जून को आइएमटी में सेक्टर-76 में बुलाया। वहां तीनों ने उनकी चाकुओं से वार कर हत्या कर दी। उन्होंने शव को बोरे में भरकर बंद पड़े एक कारखाने की छत पर फेंक दिया। इन लोगों ने शव को बुधवार की रात कारखाने की छत से उतार झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बबन और कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नीरज और एक अन्य फरार है। पुलिस ने बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया है।