December 25, 2024

बोर्ड परीक्षाओं में मानव रचना स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर सफलता हासिल की है। फरीदाबाद, गुरुग्राम में उत्तर भारत के 8 स्कूलों के एक नेटवर्क, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के सीबीएसई परिणामों में अपनी छाप छोड़ी है।

बोर्ड परीक्षा में दसवीं कक्षा की झेलम रॉय 98.8, बारहवीं कक्षा की देवांशिका 98.8, शौर्य 97.4, सुनयना 97.4 ने अंक प्राप्त किया है।स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रशांत भल्ला ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में अनुकरणीय सफलता पर प्रधानाचार्य, कर्मचारियों और छात्रों को बधाई दी।

डॉ. अमित भल्ला ने सभी को बधाई देते हुए कहा, “अपने सपनों को जीवित रखें। इसे समझें, जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए; व्यक्ति को अपने आप में दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ विश्वास और विश्वास होना चाहिए।