December 24, 2024

118 लाख रूपए की लागत से बनेगी भारत कालोनी की गलियां, लोगों को मिलेगी सुविधा

Faridabad/Alive News: भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों के लिए सिवरेज, बिजली पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। फरीदाबाद का चहुमुखी विकास उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने आज शनिवार को नहर पार भारत कालोनी में 35 फुट रोड पर बनने वाली 31 गलियों को ईंटर लॉकिंग टाइल से बनाने का शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री शनिवार को नहर पार भारत कालोनी में 35 फूट वाली रोड की 31 गलियों के शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिन गलियों को ईंटर लाकिंग टाइल से बनाने का आज उन्होंने शुभारंभ किया है उसकी जरूरत पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी। इन गलियों का निर्माण 118 लाख रुपये की धनराशि की लागत से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा किया जाएगा।

फरीदाबाद से दिल्ली जाने के लिए आगरा नहर के साथ-साथ जो छोटी पुलिया थी उनके चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोगों के लिए सिवरेज, बिजली, सड़क, पानी की मूलभत सुविधाओं की कमी नही रहने दी जाएगी। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से हो विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, विनोद भाटी, सचिन शर्मा, सुन्दर, जयबीर, बिजेंद्र शर्मा, कमल सरोत,मुकेश अग्रवाल, जयजु ठाकुर, गौरव तंवर, श्रीचंद गौतम, जगत नागर, कमल पण्डित, सुभाष पांचाल, पूर्व पार्षद सुन्दर, बिजेन्द्र पार्षद मवई बन्सीलाल, मुकेश, नरेश अग्रवाल, अनीता झा, कृष्णा सरोत, पूनम शर्मा, विकास शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।