Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार सूबे के वृद्धों, दिव्यांगों, बच्चों का डेटा वेरीफाई कराएगी। सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र से संबंधित आंकड़ों को सत्यापित करने के बजाय उनकी आधिकारिक पुष्टि करने पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश के हर परिवार के हर एक सदस्य खासकर वृद्धों, दिव्यांगों और बच्चों से संबंधित आंकड़ों की पक्के तौर पर पुष्टि की जाए।
मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वृद्धों की जरूरतों के साथ-साथ उनकी अभिरुचियों, प्रतिभा, शौक और रुझान से संबंधित जानकारियों पर कार्य किया जाना चाहिए। प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक की देख-रेख सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार इसे बखूबी निभाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बच्चों से संबंधित डेटा जैसे क्रेच में जाने वाले बच्चे, आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे और स्कूल जाने वाले बच्चों से संबंधित जानकारियां भी संकलित करने के निर्देश दिए।