Chandigarh/Alive News: कोरोना काल में प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए एक सौगात लेकर आई है। गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर उसके परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
आपको बता दे कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था। जिसके तहत डॉक्टरों को 50 लाख और पुलिस कर्मियों को 30 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इलाज के लिए जितने इंजेक्शन मिल सकते हैं, सरकार हासिल कर रही है। केंद्र से हरियाणा के लिए 12000 इंजेक्शन की मांग की गई है।
बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विदेशों से दवा मंगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो इंजेक्शन मिल रहे हैं वो जरूरत के हिसाब से बहुत कम हैं। पीजीआई रोहतक के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को ब्लैक फंगस के लिए कोई वैकल्पिक दवा खोजने की जिम्मेदारी दी गई है जिससे ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी है तब तक कोई वैकल्पिक दवा मरीजों को दी जा सके।