January 23, 2025

दास्तान-ए-आज़ादी नाटक के माध्यम से दिया देशभक्ति का संदेश

Faridabad/Alive News: प्लेस ऑफ सेफ़्टी में हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित हुई नाट्य कार्यशाला के समापन पर दास्तान-ए-आज़ादी नाटक का मंचन किया गया। फोर्थ वाल प्रोडक्शंस की तरफ़ से आयोजित यह नाटक गुमनाम क्रांतिकारी हेमू कलाणी के जीवन पर आधारित था। सिंध प्रांत से ताल्लुक रखने वाले हेमू को मात्र 19 साल की आयु में फांसी हो गई थी।

नाटक के मुख्य पात्र हेमू ने अंग्रेजी सैनिकों और हथियारों से भरी रेल गाड़ी को गिराने का जोखिम उठाया था। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने अपने बढ़िया अभिनय से नाटक के पात्रों को बखूबी जीवंत किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य छवि चौधरी ने कहा कि प्लेस ऑफ़ सेफ्टी में इस तरह की गतिविधियों की अत्यंत आवश्यकता है।

डा. बांके बिहारी, ज्योति संग, डॉ. अजय गर्ग और बबीता गर्ग ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि बच्चों के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि यह नाट्य कार्यशाला उनके जीवन में बेहतर बदलाव लाएगी। निर्देशन दीपक पाल सिंह ने और सह-निर्देशन अभिषेक राठौड़ ने किया। इस अवसर पर प्लेस ऑफ सेफ्टी के सुपरिटेंडेंट अजीत सिंह, इंचार्ज प्रमोद शर्मा और अभय सिंह भी शामिल रहे, जिन्होंने इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया।