New Delhi/Alive News : दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीबीआई दफ्तर में आग लग गयी। आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दफ्तर में कोई आग नहीं लगी थी। बल्कि सीबीआई मुख्यालय में लगे जनरेटर में शॉर्ट सर्किट सर्किट के कारण धुआं फैल गया था। फ़िलहाल मुख्यालय में किसी भी तरह की आग लगने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों ओर धुआं फैलने के बाद लोगों में आग को लेकर दहशत जरूर फैल गई थी और दफ्तर में मौजूद लोग बाहर निकले। धुएं को कम करने के लिए ऑटोमैटिक स्प्रिंकल सिस्टम सक्रिय हो गया। जिससे धुएं को धीरे-धीरे कम किया गया। धुआं खत्म होने के बाद अब सीबीआई दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी वापस दफ्तर में लौट आए हैं और अपना काम शुरू कर दिया है।