November 16, 2024

शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है सेक्टर-21 का स्मार्ट रोड़, पढ़िए खबर में

Faridabad/Alive News: शाम होते ही सेक्टर- 21डी से अनखीर चौक को जोड़ने वाली स्मार्ट रोड़ अंधेरे में डूब जाती है। स्मार्ट रोड़ पर लगी आधी से ज्यादा लाईटें खराब है। लाइट खराब होने के कारण अंधेरे में हादसे का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा स्मार्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर लगी ग्रिल भी डैमेज है। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

फुटपाथ पर लगी ग्रिल डैमेज

दरअसल, यह स्मार्ट रोड सेक्टर 21डी स्थित विधायक सीमा त्रिखा के निवास स्थान से सीधे अनखीर चौक को जोड़ता है। इस समय शहर में विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला लगा हुआ है। ऐसे में इस स्मार्ट रोड पर वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया है। लेकिन स्मार्ट रोड की स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। वही दूसरी ओर पिछले 1 माह से रोड किनारे लगी ग्रिल डैमेज है। स्थानीय निवासी कई बार इसकी शिकायत स्मार्ट सिटी अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

क्या कहना है अधिकारी का
सेक्टर 21डी स्मार्ट रोड की जो लाइटें खराब है उन्हें जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। इसके अलावा यदि फुटपाथ पर लगी ग्रिल क्षतिग्रस्त है तो उन्हें जल्द ठीक कर दिया जाएगा।
कृष्ण कुमार, सीईओ- स्मार्ट सिटी फरीदाबाद।