December 18, 2024

पापी पिता बना हैवान अपने ही डेढ़ माह के बेटे की पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : ओल्ड फरीदाबाद पुरानी चुंगी स्तिथ राजीव नगर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने ही डेढ़ माह के बेटे लविश की बेरहमी से जान ले ली। आरोपित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी प्रिया के मुताबिक करीब एक साल पहले इनकी शादी हुई थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपित सुंदर मूलरूप से झाड़सेंतली का रहने वाला है। वह राजीव नगर में करीब छह माह से किराए के मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी प्रिया को डेढ़ माह पहले जुड़वा बेटे हुए थे। प्रिया का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। वह उसके नवजात शिशुओं के साथ भी मारपीट करता रहता था। कई बार उससे मना किया, पर वह नहीं माना। पति रोडवेज में ड्यूटी करता है, अक्सर रात की ड्यूटी रहती थी।

बच्चों के रोने के कारण सुंदर की दिन में नींद पूरी नहीं हो पाती थी। उसे रोते हुए बच्चे पर बहुत गुस्सा आता था। रक्षाबंधन पर उसका पति दोनों बच्चों के लिए नए कपड़े लेकर नहीं आए। इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह झगड़ा हुआ। पति ने उसके साथ मारपीट की। वह दोनों बच्चों को लेकर मायके जाना चाहती थी, पर पति ने एक बच्चे लविश को नहीं दिया। वह जुड़वा दूसरे बेटे को लेकर कुछ ही दूरी पर मायके चली गई। वहां भाई को राखी बांधकर 20 मिनट बाद वापस आई तो देखा बेटे की नाक से खून निकल रहा है। बेटे के चेहरे पर लाल निशान हैं जैसे थप्पड़ मारे हों। पति मौके से गायब था। बच्चे को अस्पताल लेकर गए तो उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल, एसीपी क्राइम, एसीपी ओल्ड और थाना प्रबंधक ओल्ड दिनेश द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया। मौके पर सीन आफ क्राइम टीम एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि आरोपित से पूछताछ पूरी होने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी।
,