December 24, 2024

बाटा पुल के दुकानदारों ने दुकान बंद कर तोडफोड़ की कार्यवाही का जताया विरोध

Faridabad/Alive News: बाटा चौक रेहड़ी- पटरी मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर नगर निगम द्वारा की जा रही तोडफोड़ कार्यवाही का विरोध किया। प्रदर्शनकारी दुकानदारों का नेतृत्व बाटा पुल मार्केट के प्रधान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार के 2014 के स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी कानून का फरीदाबाद प्रशासन उच्च अधिकारी नगर निगम आयुक्त और जिला उपायुक्त खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

इन अधिकारियों की पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शिकायत की जानी चाहिए। क्योंकि हम सभी दुकानदार दलित समुदाय और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब लोग हैं। प्रशासन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गरीब लोगों की 40 साल पुरानी मार्केट को कानून से हटकर जानबूझकर तोड़ रहे है।

इसके अलावा रेहड़ी पटरी दुकानदार ने कहा कि निगम आयुक्त ने पिछले साल ही रेहड़ी पटरी दुकानदार को वेंडिंग जोन बनाकर देने के लिए कहा था। लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी रेहड़ी पटरी दुकानदार को वेंडिंग जोन नही मिला है, अधिकारी और सरकार केवल गरीब लोगों को ही निशाना बना रही है।