December 23, 2024

पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के कुछ देर बाद बंद हुआ सर्वर, विद्यार्थी दिनभर करते रहे इंतजार

Faridabad/Alive News: स्नातक कोर्स में विद्यार्थियों के दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार की शाम पांच बजे पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी। लेकिन कुछ ही देर बाद सर्वर बंद हो गया। सर्वर डाउन होने के कारण साइट बंद पद गई। जिसके कारण कॉलेज में मेरिट लिस्ट डाउनलोड नही हो पाई। जो लिस्ट जारी हो चुकी है उसे संबंधित कालेज की तरफ से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

बच्चे आनलाइन ही कालेज की साइट पर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को पहली सूची में शामिल किया गया है वे शनिवार से दाखिले के लिए फीस जमा करवा सकते हैं। कालेजों में फीस जमा करवाने को लेकर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। बता दें, कि स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया का दौर एक से आठ अगस्त तक चला और दस्तावेज की जांच नौ अगस्त तक की गई है। इस बार मेरिट सूची अधिक जाने की उम्मीद है।

इस बार जिले के राजकीय महाविद्यालयों की 5204 सीट के लिए 20992 आवेदन आए हैं। मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों के पास फीस भुगतान के लिए छह दिन का समय होगा। छात्र 13 से 18 अगस्त तक कभी भी फीस का भुगतान करके अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। इस बार छात्र यूपीआई से फीस का भुगतान कर सकेंगे। राजकीय महाविद्यालयों में फीस केवल आनलाइन माध्यम से होगी, जबकि निजी महाविद्यालयों में आफलाइन एवं आनलाइन दोनों विकल्प रहेंगे।

क्या कहना है कॉलेज प्राचार्य का
उच्चतर शिक्षा विभाग ने पहली मेरिट लिस्ट शुक्रवार शाम पांच बजे जारी कर दी। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लिस्ट डाउनलोड नही हो पाई। अभी पता नही लग पाया है कि दाखिले की मेरिट लिस्ट उच्चतर शिक्षा विभाग ने कितने पर्सेंटेज के साथ जारी की है।
डा.एमके गुप्ता, प्राचार्य, नेहरू कालेज