January 23, 2025

तरूण निकेतन स्कूल में प्रतियोगिता के आधार पर हुआ हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। हेड बॉय और हेड गर्ल के चयन प्रतियोगिता के आधार पर किए गए। यह प्रतियोगिता भिन्न स्तर पर करवाई गई।

जिसमें बच्चों की प्रतिभा और कौशलता के आधार पर हेड बॉय और हेड गर्ल के चुनने का निर्णय लिया गया। बच्चों का उत्साह चरण सीमा पर था। हेड बॉय और हेड गर्ल ने इस स्वर्णिम अवसर पर भाषण दिए और अपने काम को निष्ठापूर्वक करने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर ने सभी बच्चों को मिली जिम्मेदारीं को निष्ठा पूर्ण करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहां कि ऐसी कयाज है, ये बच्चे हमारे विद्यालय के बच्चों को एक नई दिशा देंगे और अनुशासनप्रियता का नया आयाम कायम करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक, प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या ने सत्र 2017-18 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का समापन स्कूल के निर्देशक उपस्थितगणों का धन्यवाद करके किया।