Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजरौंदा चौक से बाटा चौक की ओर जाने वाली सड़क के साथ में बने नाले की स्लैब और आसपास के सीवर के ढक्कन टूटे होने से बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस सर्द मौसम में अधिक कोहरा होने की वजह से टुटे नाले की स्लैब के कारण यहां से गुजरने वाले पैदल कई राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का तांता लगा रहता है और पैदल राहगीर को सड़क की बजाय नाले पर बनी स्लैब से होकर चलना पड़ता है और अंधेरा होने वजह से वह लोग हादसे का शिकार हो जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश की पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया है। इनकी सफाई और देखरेख का जिम्मा भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का ही है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले के स्लैब और सीवर के टूटे ढक्कन राहगीरों और वाहन चालको के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
यह आलम, राजमार्ग पर अजरौंदा से बाटा चौक को जाने वाले नाले का है। इस नाले के साथ शहर की सबसे ज्यादा वर्करों वाली एस्कार्ट्स कम्पनी भी लगती है, इसी टूटे नाले से सैकड़ो वर्कर गुजरते है। यहां कई जगह नाले से स्लैब गायब है तो कहीं स्लैब नाले के साइड में पड़ी है या फिर टूटकर नाले में गिर चुकी है।
क्या कहना है राहगीर का
रात के समय में दूर से यह टूटे ढक्कन दिखाई नहीं देते हैं। किसी दिन इस वजह से यहां पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यदि कही नाले का स्लैब टूटा है और सीवर का ढक्कन टूटा है तो वहां अथॉरिटी को खतरे की जानकारी आमजन को देने के लिए कोई सूचना पट्ट लगाना चाहिए। ताकि लोग उधर की तरफ न जाए और हादसों से बचे रहे।
क्या कहना है अधिकारी का
अथॉरिट के पास इसकी कोई शिकायत नहीं थी, आपके माध्यम से हमें इसकी जानकारी मिली है। अब टूटे नालों के स्लैब को जल्द ठीक करा दिया जाएगा।
–एस.के बंसल, उपमहाप्रबंधक- एनएचआईए।