December 23, 2024

शिवालिक विद्या निकेतन स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : डबुआ-गाजीपुर रोड स्थित शिवालिक विद्या निकेतन स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक शोभित आजाद ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

निदेशक शोभित आजाद ने बताया कि स्कूल के छात्र अर्पित कुमार ने 89.6 प्रतिशत, अंजली ने 85.4 प्रतिशत रिया ने 85. 4 प्रतिशत, निशु ने 82.8 प्रतिशत, प्रिया ने 82.4 प्रतिशत, मिनाक्षी ने 80.8 प्रतिशत, सोहन ने 80 प्रतिशत, पलक ने 78.6 प्रतिशत, आदर्श ने 76 प्रतिशत, चमन ने 75.2 प्रतिशत, लवकुश ने 70 प्रतिशत, करिश्मा ने 70 प्रतिशत, सोनिया ने 70 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

निदेशक शोभित आजाद ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार परिश्रम कर प्रतियोगिता के इस युग में अपना अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं अभिभावकों के बहुमूल्य प्रयास तथा समस्त स्टाफ के अथक प्रयास को दिया है।