November 17, 2024

ग्राम पंचायत को सौंपा परशुराम मंदिर की देखभाल का जिम्मा

Faridabad/Alive News : भगवान परशुराम मंदिर कुलैना की देख-रेख का जिम्मा ग्राम पंचायत कुलैना को सौंप दिया गया है। परशुराम जयंती की तैयारियों को लेकर अब ग्राम पंचायत ही सारी कार्यवाही करेगी। उक्त निर्णय कुलैना गांव में आयोजित पंचायत में लिया गया।

पंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की, जबकि पंचायत में पं. श्यामा, पं. जगदीश, पं. गोकुल, सुभाष, हरीश, त्रिलोक सरपंच, ललित, जवाहर नंबरदार, महावीर, सोमदत्त, नंद किशोर, गोपी शास्त्री, एल आर शर्मा मैनेजर, ललित बघौला एवं पं. जसंवत आदि मौजूद थे।

पंचायत में निर्णय लिया गया कि जो परशुराम मंदिर की देखलभा का जिम्मा परशुराम ट्र्रस्ट को दिया हुआ था, वो अब ग्राम पंचायत को सौंपा गया है और भगवान परशुराम जयंती की तैयारियां एवं कार्यक्रम का जिम्मा भी ग्राम पंचायत को सौंपा गया। पंचायत में एचआरडी मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास के लिए सौंपे गए 12 लाख 68 हजार रुपए की देखभाल एवं किस तरह से उस पैसे को मंदिर की व्यवस्था में लगाना है।

पंचायत में लिए गए निर्णय को सर्वसम्मति प्रदान करते हुए सरदारी ने फैसले को सहमति प्रदान की और भगवान परशुराम जयंती की तैयारियों को जोर-शोर के साथ शुरू करने का फैसला लिया गया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि कुलैना का परशुराम मंदिर प्राचीन धरोहर है और यहां हर बार की तरह इस बार भी भव्य रूप से भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।