May 19, 2024

“कैच द रेन” विषय पर आयोजित सेमिनार में लिया जल संचय का संकल्प

Faridabad/Alive News : नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद द्वारा सोमवार को नारी शक्ति महिला मंडल पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद द्वारा जल शक्ति जागरूकता कार्यक्रम एवं बैठक डीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोछि में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित की गई।

इसके साथ ही कैच दा रेन जागरूकता बैठक में कुल 100 युवाओं व विशेषकर महिलाओं ने प्रतिभागिता की। इस बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया।

जिसने बारिश के पानी को सहेज कर रखना, पानी की महता को ध्यान में रखते हुए पानी को बर्बाद न कर उसका सदुपयोग करना जैसे विषयों पर शपथ दिला कर इस बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में सभी युवा प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रैन विषयक पोस्टर देकर भी जागृत किया गया।

उक्त जागरूकता बैठक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रविंदर मोहन के मार्गदर्शन में युवा संगठन पदाधिकारी शिवानी द्वारा आयोजित की गई, कार्यक्रम में इस विषय पर आशा कुमारी आदि के द्वारा भी लोगो को जागरूक किया गया।