January 27, 2025

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने दी विदाई

Faridabad/Alive News: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे के स्थानांतरण पर शनिवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों शहर के लोगों और कई अधिवक्ताओं ने विदाई दी। मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि शहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के तौर पर उनका अनुभव बेहतरीन रहा है। फरीदाबाद शहर के लोग मिलनसार वह एक दूसरे की मदद करने वाले हैं।

सीजेएम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं इसी तरह निरंतर जारी रहेंगी कोई भी पीड़ित व्यक्ति कार्यालय में पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दें उनका शीघ्रता शीघ्र निराकरण किया जाएगा और निशुल्क कानूनी जागरूकता शिविर भी निरंतर जारी रहेंगे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्तर पर जागरूक किया जाता रहेगा।

व्यापार मंडल एवं जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि मानव अधिकारों से जुड़े मामले हो या पीड़ित महिला बच्चे के अलावा कारागार में विचाराधीन कैदियों तक की भी हर संभव सहायता के लिए अग्रसर रहे हैं। इस अवसर पर अमर बजाज, निशांत रस्तोगी, अधिवक्ता राजेश रावत, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया व अन्य समाजसेवी शामिल थे।