December 23, 2024

सुशासन के तहत गांव की ओर किया जा रहा कार्यक्रम का अयोजन

Faridabad Alive News: जिला परिषद की सीईओ सुमन भान्कर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सुशासन के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

डीसी विक्रम सिंह के आदेश की अनुपालना में यह नोडल अधिकारी की देखरेख में चलाया जा रहा है।
सीइओ जिला परिषद सुमन भान्कर ने कहा कि उप सचिव, भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत और पैंशन प्रशासन सुधार और लोक शिकायत विभाग के दिशा-निर्देश पर हरियाणा सरकार के द्वारा गुड गर्वनैसं के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो गत 19 दिसम्बर से 25 तक जिला फरीदाबाद में मनाया जा रहा है।