December 25, 2024

बोर्ड परीक्षा को लेकर अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई शुरू

Chandigarh/Alive News: बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है। इसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के रोल नंबर स्कूलों को जारी कर दिया गया है। लेकिन अस्थाई मान्यता प्राप्त वाले विद्यार्थियों में फॉर्म भरे जा रहे हैं। सरकार की ओर से देरी से इन्हें एक्सटेंशन दी गई है।

जिसके चलते इन स्कूलों में परीक्षा की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में चिराग योजना के तहत बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इनके फॉर्म भी अभी स्कूल की ओर से भरने शुरू कर दिए गए हैं। वहीं अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे निजी स्कूल में है। उन्हें भी कुछ दिन पहले ही पता चला है कि फोन अब भरने शुरू हो गए हैं। बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में कम समय बचा है। अरे चिंता इस बात की है कि अगर समय पर रोल नंबर बोर्ड से नहीं मिले तो इससे उनके बच्चों का साल खराब हो सकता है।