November 24, 2024

फरीदाबाद: शिविर लगाकर दस्तावेजों में किया जाएगा सुधार, इन जगहों पर होगा आयोजन

Faridabad/Alive News: जिला में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। जहां कैम्पों में आनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली के तहत मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार महानिदेशक, समाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित, जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा, के आदेशानुसार घुमन्तु जाति व सभी जातियों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि बनाने हेतु कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कैम्पों का समय सुबह 10:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक रहेगा।जिनका विवरण प्रकार है। आगामी 4 से 5 अक्टूबर तक गांव मोहना आनाज मंडी व तहसील कैंपस बल्लभगढ़ में , 10 से 11 अक्टूबर तक बीडीपीओ कार्यालय बल्लभगढ़ में, 17 से 18 अक्टूबर तक गांव खेड़ी कला, पंचायत घर में और 25 से 26 अक्टूबर तक गुर्जर भवन, सेक्टर-16 में तथा 30 से 31 अक्टूबर तक गांव खेड़ी, पंचायत भवन तहसील बड़खल में आयोजित किए जाएंगे।