December 22, 2024

पुलिसकर्मी दस साल से कर रहा था दुष्कर्म, जब महिला गर्भवती हुई तो कराने लगा जबरन गर्भपात

Palwal/Alive News : पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर दस साल तक दुष्कर्म करने व उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी मुन्नी देवी के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ष 2011 में वह पड़ोसी से हुए झगड़े की शिकायत करने नजदीक थाने पहुंची तो वहां पर उसे हैड़ कांस्टेबल राजकुमार मिला। राजकुमार ने पीड़िता की मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि वह शादी शुदा नहीं है और तुमसे शादी कर अपने साथ रख लेगा। पीड़िता पुलिस कर्मी राजकुमार के झांसे में आ गई और उसके साथ रहने लगी। जिस दौरान राजकुमार ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता कई बार गर्भवती हुई लेकिन राजकुमार ने जबरन गर्भपात करा दिया।

राजकुमार का तबादला अलग-अलग जिले में होता रहा तो वह पीड़िता को अपने साथ किराए का मकान लेकर रखने लगा। पीड़िता जब राजकुमार से शादी करने की बात कहती तो वह टाल-मटोल करता रहा तथा मारपीट भी करने लगा। कई बार पीड़िता आरोपी को छोडकर भी आ गई। लेकिन वह फिर झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ ले जाता। पीड़िता ने जब शादी करने का दवाब बनाया तो पता चला कि राजकुमार पहले से ही शादी शुदा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।